पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट, चार महिलाओं और एक युवक को जेल

नवाबगंज, बरेली। जनपद के नवाबगंज कस्बे के एक मकान में काफी समय से चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने वहां छापामारी कर चार महिलाओं और एक युवक को मौके पर पकड़ लिया। जिनके पास से पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर के एक मकान मे काफी समय से सैक्स रैकेट चल रहा था। आस पड़ोस के लोगों ने मकान के अंदर रोज-रोज महिला पुरुषों की आवाजाही देखी तो उन्हें वहां सेक्स रैकेट चलने की जानकारी हुई। बुधवार शाम किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चार महिलाओं और पुरुष को पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सभी महिलाएं कस्बे की है जबकि पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम अरबाज पुत्र शराफत सेठ निवासी बड़ी बिहार थाना इज्जतनगर बरेली बताया। पुलिस को उनके पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। गुरुवार को पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया। पुलिस चौकी से चंद दूरी पर ही चल रहा था धंधा कस्बे के मोहल्ला गुलशन नगर के जिस मकान मे सेक्स रैकेट चल रहा था। वह कस्बा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही स्थित है। लेकिन काफी दिनों से चल रहे इस धंधे की पुलिस को भनक तक नही लगी। पुलिस पर कई लोगों को छोड़ने का आरोप लोगों का आरोप है कि पुलिस ने छापेमारी मे पांच महिलाओं और पांच युवकों को पकड़ा था। जिसमें पुलिस ने एक महिला और चार युवकों को छोड़ दिया है। जबकि चार महिलाओं और एक युवक को जेल भेज दिया। इतना ही नहीं पकड़े गए युवकों और महिलाओं को पुलिस काफी देर तक पुलिस चौकी पर बिठाए रखी। वहां आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा होने के बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर आयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *