बेटी पैदा हुई तो अस्पताल मे ही पत्नी को पीटा, हंगामे के बाद पांच पर मुकदमा

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे एक युवक ने बेटी पैदा होने पर साथियों के साथ अस्पताल मे पहुंच कर जमकर हंगामा किया। विरोध करने पर पत्नी और उसके परिजनों की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना किला क्षेत्र के स्वालेनगर निवासी शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन उरुज फातमा की शादी डेढ़ साल पहले हुसैन बाग निवासी शमशुल इस्लाम उर्फ कादिर से की थी। उरुज गर्भवती थी और तीन महीने से मायके मे रह रही थी। इस दौरान उसका पति एक बार भी उसे देखने नही आया। सोमवार की रात उरुज को प्रसव पीड़ा होने पर मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा की हालत नाजुक बताकर तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी। परिजन लगातार कादिर को फोन करते रहे लेकिन वह हर बार अभी आ रहा हूं कहकर टालता रहा। रात करीब 10:45 बजे कादिर चार युवकों के साथ अस्पताल पहुंचा। जैसे ही उसे बताया कि उसे बेटी पैदा हुई है तो उसने पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही कहा कि अब तुझे नही रखूंगा। जब ससुर शब्बीर अहमद और साले शाहरुख ने समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पति और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *