बरेली। गर्मियों की छुट्टियों के बाद खुले जनपद के परिषदीय विद्यालयों मे मंगलवार को पहले दिन रौनक दिखी। कई स्कूलों में शिक्षकों ने आरती कर बच्चों का स्वागत किया। नगर क्षेत्र के स्कूलों मे खीर बांटी गई, हालांकि छात्रों की संख्या बेहद कम रही। स्कूलों का संचालन सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक ही किया गया। बारादरी कंपोजिट विद्यालय मे कक्षा 1 से 8 तक 76 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका सलमा ने बताया 76 मे 26 बच्चे आए हैं जबकि मौके पर सिर्फ छह बच्चे ही आए। प्राथमिक विद्यालय सूफी टोला मे प्रधानाचार्या शालिनी गुप्ता किताबों का रखरखाव कर रही थी लेकिन पढ़ाई नही हो रही थी। उन्होंने बताया छात्र संख्या 51 में से 22 की उपस्थिति रही जबकि मौके पर सिर्फ 15 छात्र ही नजर आए। प्राथमिक विद्यालय कालीबाड़ी प्रथम में पंजीकृत 43 छात्रों में से सिर्फ 12 बच्चे ही मौजूद रहे। सभी विद्यालयों में एनजीओ को ओर से खीर का वितरण किया गया। वही प्राथमिक विद्यालय कालीबाड़ी प्रथम मे एक छात्रा झाडू लगाती हुई दिखाई दी। स्कूल में फैली गंदगी को समेटने के लिए 15 दिन का समय था लेकिन छात्रा से झाडू लगवाई गई। झाडू लगा रही छात्रा ने बताया कि सिर्फ उसी से झाडू लगवाई जा रही है जबकि अन्य दो छात्राएं और सहायक अध्यापिका अपनी सीट पर बैठी रही। शिक्षिका का कहना था कि छात्रा अपने आप ही झाडू लगा रही है। उसकी मां को यहां प्राइवेट तौर पर झाडू लगाने के लिए बुलाया जाता है। इसे मामले मे नगर शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि स्कूलों में बच्चों से साफ सफाई कराकर टीम भावना जागती है लेकिन इस मामले मे शिक्षिका की क्या मंशा रही इस पर पूछताछ की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव