बरेली। आईएमए की ओर से डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को समारोह का आयोजन कर मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र राय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि एडीजी रमित शर्मा और विशेष अतिथि बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह रहे। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कमठान, प्रोग्राम चेयरमैन डॉ. रवीश अग्रवाल, कम्युनिटी चेयरमैन डॉ. विनोद पगरानी, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने 1982 बैच के 21 चिकित्सकों और 20 प्रतिभाशाली बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। 1982 बैच के 21 चिकित्सक में डॉ. विनय कुमार अग्रवाल, डॉ. अनुराग मित्तल, डॉ. राजकुमारी मित्तल, डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. रवीन्द्र कुमार भास्कर, डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. सुरेश कुमार कौशिक, डॉ. दीपा टंडन, डॉ सिंह, डॉ. नमिता अग्रवाल, डॉ. साधना अग्रवाल, डॉ. सत्येन्द्र सिंह, डॉ. कुलदीप गंगवार, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. नीरज कुमार अग्रवाल, डॉ. वागीश वैश्य, उ डॉ. रेनू बाला अग्रवाल, डॉ. अल्पना अग्रवाल, डॉ. शगुफ्ता यास्मीन एवं डॉ. आनंद भूषण दीक्षित को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन में डॉ. अमित खन्ना, डॉ शालिनी अरोड़ा, डॉ. आशू सक्सेना, डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. एमडी छाबड़िया, डॉ. मनीष टंडन, डॉ. मीरा वैश्य, डॉ नवीन सहाय, डॉ. प्रगति अग्रवाल, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. रतन पाल सिंह, डॉ. रतनजलि, डॉ. रवीश अग्रवाल, डॉ. रेणुका वाष्र्णेय, डॉ. शाहिदा अली एवं डॉ. शालिनी दीक्षित की विशेष भूमिका रही।।
बरेली से कपिल यादव