संपत्ति विवाद मे पिता व सौतेले भाई को कार से कुचलकर मार डाला, भागा आरोपी

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव अलगनी मे संपत्ति और लोन पर लिए एक लाख रुपये के विवाद मे मंगलवार को युवक ने खून के रिश्ते का कत्ल कर दिया। कार सवार युवक ने बाइक सवार पिता और सौतेले भाई की कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद कार को मौके पर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम अलगनी निवासी नन्हे (65) ने दो विवाह किए थे। वह अपने बेटे मिश्रयार (35) के साथ मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक से गांव से फरीदपुर जा रहे थे। आरोप है कि पहले से मौके की तलाश मे घूम रहे नन्हे की दूसरी पत्नी के बेटे मकसूद ने ढकनी खुदागंज रोड पर संत कबीर डिग्री कॉलेज के पास सामने अपनी इको कार से मिश्रयार की बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मिश्रयार और उनके पिता नन्हे उछल कर 20 मीटर दूर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकसूद ने कार से पिता-पुत्र को दोबारा रौंदा। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों को आता देख आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी मकसूद मांगता था पूरा हिस्सा, पिता करते थे जीते-जी जमीन देने से इन्कार
मकसूद के पिता नन्हे के पास करीब 22 बीघा जमीन है। इसमें से वह चार बीघा जमीन मिश्रयार को और साढ़े चार बीघा मकसूद को खेती के लिए दे रखी थी, लेकिन मकसूद 22 बीघा जमीन में से तीसरा हिस्सा पूरा मांगता था। जो उसके पिता देने से इनकार करते थे। उनका कहना था कि जब तक वह जिंदा है परिवार और खुद का पालन उसे पोषण के लिए उन्हें भी खेती करानी है, इसलिए अभी वह नहीं देंगे। जबकि, शक था कि वह जमीन कहीं अपनी बेटियों को न लिख दें। वहीं, नन्हे अपनी पहली पत्नी के बेटे मिश्रयार के साथ रहते थे। इस बात को लेकर भी नन्हे का मकसूद के साथ विवाद रहता था। इन सभी रंजिश को लेकर आरोपी ने दोनों को कुचल कर हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक तहरीर पुलिस को नही दी गई थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *