रहपुरा जागीर मे चकबंदी मे धांधली का आरोप, प्रदर्शन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर मे चल रही चकबंदी में धांधली का आरोप लगाते हुए किसानों ने मंगलवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे बंदोबस्त अधिकारी ने किसानों को समझाया और उनकी समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया। तब किसान शांत हुए। गांव रहपुरा जागीर मे एक माह से चकबंदी को लेकर पैमाइश का कार्य चल रहा है। चकबंदी कानूनगो लेखपाल की तीन टीमें इस कार्य में जुटी है। किसान टीमों पर पक्षपात और धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं। किसान तीरथ राम ने बताया कि पानी निकासी के लिए पिछले नक्शे में मौजूद गूल की जगह बरेली के एक किसान का चक बना दिया गया। जिससे पानी निकासी बंद होने से क्षेत्र में जल भराव हो रहा है। वही एक जनप्रतिनिधि के करीबी का नियम विरुद्ध तरीके से चक बना दिया गया है। आरोप है कि छोटे काश्तकारों की काले रोड पर महंगी और मूल जमीन पर उड़ान चक बनाकर उनकी जमीन खत्म कर दी गई है। कुछ काश्तकारों का फ्रंट कम करके पड़ोसी को दे दिया गया है। सूचना पर पहुंचे एसओसी ने काश्तकारों की समस्याएं सुनकर उनका जल्द निस्तारण कराने की बात कही। धरना प्रदर्शन करीब सबा चार बजे से पौने पांच बजे तक करीब आधा घंटा चला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *