बारिश से गोरा-रामगंगा पुल की एप्रोच रोड कटी, सड़क पर हुए गहरे गड्डे, लोगों की बढ़ी मुश्किल

मीरगंज, बरेली। बारिश के चलते गोरा लोकनाथपुर गांव के समीप रामगंगा नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड कट गई। साथ ही सड़क में गहरे गड्ढे हो गए। इससे राहगीरों और ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डेढ़ किलोमीटर की इस एप्रोच रोड की हालत खराब है। अगर तेज बारिश हुई तो यह रोड पूरी तरह से कट सकती है। गोरा लोकनाथपुर के समीप बह रही रामगंगा नदी पर आंवला और मीरगंज तहसील क्षेत्र को जोड़ने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया गया था। पुल की गांव की ओर उत्तर दिशा मैं मजार तक डेढ़ किलोमीटर पक्की डामर रोड लोक निर्माण विभाग ने बनाई थी। इसके बाद आवागम शुरू कर दिया गया था। इस दौरान ग्रामीणों ने पत्थरों की पिचिंग लगाने की मांग की थी, लेकिन अफसरों ने इस ओर ध्यान नही दिया। इस रोड के बनने से दोनों तहसील क्षेत्र ही नहीं बदायूं तक के सैकड़ों गांवों के लोगों का रामपुर और उत्तराखंड तक जाने के लिए सफर सुगम हो गया। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते हैं। लगातार हुई बारिश की वजह से गोरा लोकनाथपुर के पास अप्रोच रोड कटने लगी है। गांव गोरा के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। सड़क भी कट गई है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता कुलदीप और ठेकेदार मौके पर पहुंचे थे। बारिश की वजह से काम शुरू नहीं हो सका। मंगलवार से काम शुरू कर दिया जाएगा और जहां जहां गड्ढे हैं, उन्हें भर दिया जाएगा। ग्राम प्रधान गोरा लोकनाथपुर धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि अगर विभाग ने जल्द जरूरी कदम नहीं उठाया तो एप्रोच रोड बरसात में पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है। इससे सैकड़ों गांवों के लोगों का आवागम पूरी तरह से बाधित हो जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *