बरेली। भारी बारिश से सोमवार को जिला अस्पताल मे जलभराव हो गया। पर्चा काउंटर से ओपीडी तक पहुंचने में मरीजों को काफी दिक्कत हुई। सुबह से बारिश होने की वजह से ओपीडी 50 फीसदी घट गई। अमूमन सोमवार को 13 सौ नए मरीज पहुंचते थे लेकिन बारिश में सिर्फ 643 ही पहुंचे। दोपहर 12 बजे के बाद ओपीडी परिसर में सन्नाटा पसरा नजर आया। बारिश से जन औषधि केंद्र, पैथोलॉजी लैब के अंदर और बच्चा वार्ड के बाहर तक जलभराव हो गया था। सबसे अधिक दिक्कत पर्चा काउंटर और फार्मेसी विभाग के बाहर मरीजों को झेलनी पड़ी। जलभराव होने से कई बुजुर्ग मरीज और महिलाएं फिसलने से भी बचे। डॉक्टरों के अनुसार ओपीडी मे मौसम में बदलाव के चलते वायरल बुखार, त्वचा और डायरिया के मरीजों की संख्या अधिक रही। वही सीएमओ कार्यालय मे सोमवार को आयोजित हुए दिव्यांग शिविर में भी बारिश की वजह से कम संख्या में दिव्यांग आए। जो पहुंचे वे बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए, क्योंकि दिव्यांगों के लिए कार्यालय में जो स्थान नियत है, यह काफी संकरा है।।
बरेली से कपिल यादव