बारिश के बीच त्रिशूल पर राष्ट्रपति का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

बरेली। आईवीआरआई के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने आई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का त्रिशूल एयरबेस पर बारिश के बीच जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के साथ बरेली के सभी जनप्रतिनिधियों ने फूल देकर राष्ट्रपति का अभिवादन किया। राष्ट्रपति ने जनप्रतिनिधियों से परिचय भी किया। सोमवार बारिश की वजह से राष्ट्रपति का बीबीजे विमान निर्धारित समय से 12 मिनट देर से त्रिशूल एयरबेस पर पहुंचा। राष्ट्रपति को सुबह 9:50 बजे आना था। बारिश की वजह से उनका विमान 10:02 बजे त्रिशूल पहुंचा। राष्ट्रपति की अगवानी करने के लिए पहले ही मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आंनदीबेन पटेल त्रिशूल पहुंच गए थे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए रनवे तक पहुंचने के लिए एयरफोर्स ने छाते मुहैया कराए। बरेली के सांसद-विधायक, मेयर और जिला पंचायत अध्यक्ष को राष्ट्रपति का स्वागत करने का मौका मिला। स्वागत के बाद राष्ट्रपति का काफिला आईवीआरआई को रवाना हुआ। इस मौके पर एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य और सीडीओ देवयानी ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *