बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर गांव रुकुमपुर के सामने कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई। हादसे मे कार चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। क्रेन से कार खाई से निकाली गई। बरेली शहर निवासी संजीव गुप्ता सोमवार सुबह बरेली से कोटा राजस्थान किसी काम से जा रहे थे। करीब साढ़े नौ बजे जब वह हाईवे पर गांव रूकुमपुर के सामने पहुंचे, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से संजीव गुप्ता और कार चालक को बाहर निकाला। गनीमत रही कार खाई में सीधी गिरी, जिससे व्यापारी संजीव गुप्ता बाल बाल बच गए। हालांकि कोटा निवासी चालक भोला चोटिल हो गया।।
बरेली से कपिल यादव