बिना मेहरबानी: अवैध अतिक्रमण हुआ सफायाराजस्व टीम की जबर्दस्त कार्रवाई

बड़ागांव/वाराणसी – बड़ागांव थाना क्षेत्र के मौजा चकखरावन में वर्षों से सरकारी सिंचाई नाली को जमीन हड़पने के लिए विध्वंस किया जा रहा था, जिसे कुछ काश्तकारों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते पूरी बेरहमी से पाट दिया था।
जिम्मेदार प्रशासन की कड़ी तलाशी के बाद थाना दिवस पर किसान जगदीश तिवारी की प्रबल शिकायत पर जायज़ कदम उठाते हुए उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने तत्काल आदेश जारी कर नाली से अवांछित अतिक्रमण को मिटाने की हिदायत दी।
सोमवार को राजस्व निरीक्षक अनेई अवधेश सोनकर क्षेत्रीय लेखपाल उत्तम कुमार रवानी ग्राम प्रधान और अन्य संबंधित किसान आरोपी मौजूद रहे, तब नाली का सटीक सीमांकन कर सरकारी नाली को अतिक्रमण रहित घोषित किया गया। मौके पर मौजूद टीम ने बिना किसी कोताही के अवैध पाटा, निर्माण और मिट्टी को जबरन हटाया, ताकि नाली दोबारा अपनी मूल कार्यप्रणाली में लौट सके।
उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने अतिक्रमणकारियों को कड़ा संदेश दिया कि कोई भी सरकारी जमीन किसी के लिए नहीं रुक सकती।
राजस्व टीम ने बिना ढिलाई, अतिक्रमण की जांच और हटाने में एक्शन मोड अपनाया जिसमें सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *