शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे हैं 9 बायोडीजल पंप पर अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन की 9 अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी करके सभी बायो डीजल पंपो को सीज़ कर दिया है। साथ ही सभी के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन की कार्रवाई से पेट्रोल पंप स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल इस मामले में अभी और कार्रवाई हो सकती है और पंप मालिको की गिरफ्तारी भी की जाएगी। दरअसल जिला प्रशासन को लगातार इस बात की सूचना मिल रही थी कि जिले में अवैध रूप से बायो डीजल पंप चलाये जा रहे हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी इकट्ठा करना शुरू की। आज जिला प्रशासन की 9 अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग मजिस्ट्रेट के साथ छापेमारी की। छापेमारी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है। जिला प्रशासन में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रहे हैं 9 बायोडीजल पेट्रोल पंप सीज़ कर दिया है। कार्यवाही से पहले ही पंप स्वामी फरार हो गए। सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली गई है। साथ ही टैंक को ही सीज़ कर दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन बइस बात की जांच करने के लिए अलग-अलग टीम में गठित कर रहा है, कि आखिर इन अवैध रूप से बायोडीजल पंप पर तेल की सप्लाई कहां से हो रही है। पिछले कई सालों से किस तरह यह अवैध बार डीजल पंप चल रहे थे और किन-किन अधिकारियों की इसमें संलिप्तता थी, इस बात की भी जांच की जा रही है। आशंका है कि इस कार्रवाई के बाद जिम्मेदार अफसर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल जिला प्रशासन की कार्रवाई से पेट्रोल पंप मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा