घर से घूमने निकले व्यक्ति का मिला शव, मचा हड़कंप

भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव सहजनपुर मे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी। वहीं गर्दन पर चोट का निशान होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कृष्ण कुमार मिश्रा (50 ) के छोटे बेटे शोभित ने बताया मेरे पिता सुबह सात बजे घर से निकल गए थे। इसी दौरान बारिश भी होने लगी थी। बारिश रुकने के बाद सुबह दस बजे मैंने देखा उनका गांव में एक रिश्तेदार की झोपड़ी मे शव पड़ा था। उनके गर्दन पर घाव का निशान था, जिससे काफी खून निकल रहा था। यह देख गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक विभाग ने साक्ष्य जुटाए। कृष्ण कुमार मिश्रा आसपास के गांव में पुरोहित का काम करते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनकी मौत से पत्नी अनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार कृष्ण कुमार मिश्रा का एक माह पहले मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट होने के कारण दोनों हाथों में चोट और पट्टी बंधी हुई थी। वह अपने हाथों से कोई कार्य नहीं कर पाते थे। घटना स्थल पर पुलिस को किसी तरह के संघर्ष के साक्ष्य नहीं मिले हैं। इसलिए पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *