बरेली। बेटी को जन्मदिन का उपहार लेकर बाइक से जा रहे युवक को तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मे युवक बाइक से काफी दूर जाकर गिरा। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे से परिवार में छाई खुशियां गम मे बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव मोहनपुर उर्फ रामनगर पश्चिमी गौटिया निवासी सुशील कश्यप ने बताया कि उनका बड़ा भाई हेमंत कश्यप (30) खेती किसानी करता था। हेमंत की एक वर्षीया बेटी जन्मदिन रविवार को था। जिस वजह से घर में मेहमान भी एकत्र हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे हेमंत बेटी के लिए उपहार और अन्य सामान बाजार से लेकर बाइक से घर आ रहा था। हेमंत की बाइक जैसे ही नवदिया झादा के पास पहुंची। तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने हेमंत की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद हेमंत बाइक से उछलकर काफी दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने डोहरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में हेमंत को भर्ती कराया। जहां देर शाम हेमंत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हेमंत की मौत के बाद पत्नी शिवानी, बड़ी बेटी वर्तिका, मां रेखा देवी, पिता विजयपाल कश्यप, भाई सुशील कुमार और बहन पूजा का रो रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव