बरेली। युवती से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज होने के बाद न्यायालय से वारंट जारी होने पर भी आरोपी कोर्ट मे हाजिर नही हुए। आरोपियों ने युवती की मां पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और इन्कार करने पर युवती का फोटो एडिट करके उसके मंगेतर को भेज दिया। जिससे उसका रिश्ता टूट गया। एडीजी के निर्देश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि गांव के आदिल, आरिफ, अख्तर और परवेज उनकी बेटी के साथ आए दिन छेड़छाड़ करते थे। शिकायत के बाद भी जब आरोपी नही माने तो उन्होंने थाना इज्जतनगर मे तहरीर देकर 19 जून 2022 को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने न्यायालय मे आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया था लेकिन कोई आरोपी कोर्ट मे हाजिर नही हुआ। तब न्यायालय ने सभी के खिलाफ वारंट जारी किए। इसके बाद से आरोपी उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। उनकी बेटी का एक जगह रिश्ता तय हो गया तब आरोपी आदिल ने उनकी बेटी का फोटो एडिट करके मंगेतर को भेज दिया। इसके बाद लड़के वालों ने निकाह करने से मना कर दिया। अब आरोपी उनसे मुकदमा वापस लेने और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे है। धमकी दी है कि ऐसा न करने पर वह बेटी का रिश्ता नही होने देंगे। वही महिला ने बताया कि 3 मई को रात 8 बजे आदिल, आरिफ, अख्तर, अरशद और परवेज उनके घर पर घुस आए और उनके गले पर चाकू रख दिया और बेटी का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। शोर मचाने पर आरोपियों ने गला दबाकर हत्या की कोशिश की। शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोग आ गए, तब आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।।
बरेली से कपिल यादव