बिजली संकट पर लोगों का जमकर फूटा गुस्सा, सब स्टेशनों पर हंगामा

बरेली। शहर के हरुनगला सब स्टेशन के लक्ष्य फीडर पर रविवार दोपहर भूमिगत केबल मे फाल्ट हो गया। इसकी वजह से कृष्णानगर फेज 2 कॉलोनी में दोपहर 1:45 बजे बिजली गुल हो गई और शाम 7:30 बजे तक नही आई तो लोग गर्मी में लोग बेहाल हो गए। वही हरुनगला के खुशबू एंक्लेव, शहीद भगत सिंह फीडर, हरुनगला, भरतौल तिराहा, आसियाना कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, लक्ष्य फीडर के छह हजार उपभोक्ताओं की बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने रात नौ बजे उपकेंद्र का घेराव कर नारेबाजी की। जेई ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। इसके अलावा जगतपुर सब स्टेशन पर रात 10:30 बजे कटौती से नाराज लोगों ने हंगामा किया और लॉग बुक भी फाड़ दी। इसके अलावा सुरेश शर्मा नगर में ट्रांसफार्मर खराब होने से 500 उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। वही शाम 4 बजे सनसिटी सबस्टेशन के पीरबहोड़ा मे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने से 2 घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। वही बारिश में अन्य इलाकों में भी लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग के साथ फेस नहीं आने की समस्या बनी रही। शाहदाना सब स्टेशन के पुराना ताड़ी देखा खाना का आयुर्वेदिक छात्रावास के के 7 से 8 बजे तक कई इलाकों में आपूर्ति बाधित रही। जगतपुर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों मे लो वोल्टेज आने की समस्या रही। दोपहर में महानगर सब स्टेशन के बन्नूवालनगर फेस टू मे भी 20 से अधिक घरों में आपूर्ति बाधित रही। रामपुर गार्डन सब स्टेशन में सुबह 11 बजे लोकल फाल्ट होने से आपूर्ति 1 घंटे के लिए बंद रही। सुबह 9 बजे मढ़ीनाथ सब स्टेशन की 11 केवी लाइन पर पतंग आने से ब्रेकडाउन हो गया और सुबह 9 से 10 बजे तक आपूर्ति बंद रही। इसके अलावा बारिश और हवा की वजह से शहर के किला, सीबीगंज, कुतुबखाना, डेलापीर, महानगर जगतपुर आदि इलाकों में भी लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। सनसिटी विस्तार, बड़ा बाजार, सुभाषनगर की बीडीए कॉलोनी बदायूं रोड आदि इलाकों में भी बिजली का संकट बना रहा। वहीं रामपुर बाग में हेल्पलाइन में शहर के कई इलाकों में फेस नहीं आने, वोल्टेज अधिक और लो होने की शिकायतें आई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *