भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रमपुरा माफी में शनिवार को दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर बाबू की ताबड़तोड़ चाकू गोदकर हत्या करने से गांव में सनसनी फैल गयी। दिनदहाड़े हुई हत्या पर भी ग्रामीणों ने चुप्पी साध ली। पुलिस तक को सूचना नहीं दी। उधर, जहां पर आरोपी ने अपने साथी की हत्या की उससे कुछ दूरी पर आरोपी का बेटा और बेटी भी खड़े थे। बेटी-बेटे के सामने ही अपने पुराने साथी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य आरोपी एहसान खां ने अपने दो अन्य साथियों के साथ जिस समय हिस्ट्रीशीटर बाबू पर चाकू बरसाना शुरू किया उस समय एहसान खां का बेटा फैजान और बेटी घटनास्थल के पास ही खड़े थे। वह उनके सामने ही ताबड़तोड़ चाकू से वार करता रहा और जब तक लहूलुहान होकर बाबू गिर नहीं गया, हमलावरों ने वार नहीं रोके। गिरने के बाद भी लगातार कई वार किए। हत्यारोपी को बेटा-बेटी के सामने भी साथी की हत्या करने मे जरा भी संकोच नही लगा। पिता का खौफनाक चेहरा देखकर बेटा-बेटी ही अपने आप वहां से हट गए। उधर, हिस्ट्रीशीटर बाबू के खून से लथपथ होकर गिरने पर मकान पर काम कर रहे राज मिस्त्री और अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर-शराबा शुनकर तमाम ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर बाबू के परिजन भी पहुंचे और उसे गंभीर हालत मे एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में ले गए। जहां डाक्टरों ने देखते ही बाबू को मृत घोषित कर दिया। हैरानी की बात यह है कि दिनदहाड़े हुई को हत्या के बाद भी ग्रामिणों ने पुलिस सूचना नहीं दी। निजी मेडिकल कॉलेज से पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा और सीओ हाइवे नीलेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर साक्ष्य जुटाए। लेकिन इस बीच कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही हुआ।।
बरेली से कपिल यादव