बरेली। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की पत्नी और अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष रही सौभाग्यवती गंगवार की पुण्यतिथि शनिवार को उनके आवास भारत सेवा ट्रस्ट पर मनाई गई। इस दौरान काफी संख्या में मंत्री, विधायक, सांसद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सबसे पहले राज्यपाल संतोष गंगवार, बेटी श्रुति गंगवार, बेटा अपूर्व गंगवार, दामाद सुबोध सचान सहित अन्य परिजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान हवन-पूजन भी किया गया। इसके बाद मंत्री राकेश सचान, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, राज्य सभा सदस्य मिथिलेश कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एमपी आर्य, एलएलसी बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, प्रशांत पटेल, मेयर डॉ. उमेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, पवन शर्मा, राजकुमार शर्मा, रवींद्र राठौर, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डॉ. केएम अरोरा, पुष्पेंद्र शर्मा, अंकित माहेश्वरी, मनीष अग्रवाल, प्रेम लता राठौर, नीरेंद्र राठौर, पूर्व विधायक आरके शर्मा, जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, यशवंत सिंह, अरविंद्र चौहान, डॉ. आशुतोष गंगवार, रवि गंगवार, गोपाल कृष्ण गंगावार, योगेंद्र गुप्ता, अजय सक्सेना, डॉ. निर्भय गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, वीरपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव