शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। यहां देर रात एक युवक की सर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।फिलहाल घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है घटना थाना निगोही क्षेत्र के जेबा मुकुंदपुर गांव की है जहाँ ससुराल आये युवक अमित कुमार की सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमित जनपद लखीमपुर के मोहम्मदी का रहने वाला है जो कल अपनी ससुराल शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि अमित कुमार का किसी महिला से अवैध संबंध था वो परिवार भी उस शादी समारोह में आया हुआ था इसी के चलते अमित की गोली मारकर हत्या की गई हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। तो वहीं हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया और पुलिस का कहना है कि परिवार की तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा