आंवला, बरेली। एक टैंकर से तेल चोरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कस्बे मे करीब आधा दर्जन अवैध पार्किंग स्थल हैं। जिनमें इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम के टैंकर खडे. होते हैं। तेल माफिया टैंकर चालकों से सेंटिंग करके सस्ते दामों में तेल खरीद लेते हैं और उस तेल को वास्तविक मूल्य से एक दो रुपये सस्ताकर ग्राहकों को बेच देते हैं। गुरुवार को टैंकर से तेल चोरी का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक स्थान पर दो लोग टैंकर से तेल चोरी करते दिखाई दे रहे है। वीडियो बनाने वाला शख्स तेल चोरी के दौरान हादसा होने की बात कह रहा है। डीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार वाजपेयी ने मामले में टैंकर चालक, क्लीनर, मालिक और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसडीएम एनराम ने बताया कि डिपो अधिकारी को संबंधित टैंकर का पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दिए है।।
बरेली से कपिल यादव