बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र के छावनी मोहल्ले मे झोलाछाप के इलाज से पान विक्रेता की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी क्लीनिक बंद करके भाग गया। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर सीओ द्वितीय अजय कुमार एवं किला पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने देर रात तक आरोपी के खिलाफ थाना किला में तहरीर नहीं दी है। किला छावनी निवासी राजेश कुमार (45) की किला पुल के पास पान की दुकान है। राजेश को शुक्रवार दोपहर में अचानक चक्कर आने लगे। परिजन राजेश को पास की ही एक क्लीनिक पर ले गए। वहां मौजूद क्लीनिक संचालक ने राजेश का इलाज शुरू किया। इस दौरान राजेश की तबियत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर राजेश के परिजन और परिचित बड़ी संख्या मे क्लीनिक पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसी बीच आरोपी क्लीनिक बंद करके भाग गया। आसपास के लोगों का कहना है कि क्लीनिक संचालक पंजीकृत डॉक्टर नहीं है। वह झोलाछाप के रूप में लोगों का इलाज कर रहा है। जानकारी मिलने पर सीओ द्वितीय अजय कुमार और किला पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम की बात कही लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार दिया। किला पुलिस का कहना है कि झोलाछाप को तलाश किया जा रहा है। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव