फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने विरोध कर जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और अवशेष को मिट्टी में दबवाया। गांव पचौमी स्थित एक धार्मिक स्थल के पास शुक्रवार दोपहर एक बंद बोरा पड़ा था। लोगों ने जब बोरे को खोला तो उसमें प्रतिबंधित पशु के मांस के अवशेष मिले। इस पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सूचना पर विहिप के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। संगठन के पदाधिकारी सोमपाल राठौर ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत किसी ने अवशेष फेंके हैं ताकि क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग किया जा सके। फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि अवशेष काफी पुराना लग रहा है। मौके पर डॉक्टरों की टीम बुलाकर सैंपल भिजवाया गया है। पुलिस जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव