बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एएनए रोड से स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद की है। उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर रात दरोगा पंकज कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक एएनए रोड से हाईवे की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्मैक लेकर बेचने के लिए खड़े है। इस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दबिश दी गई तो एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि दूसरे को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर युवक से 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ मे पकड़े गए युवक ने अपना नाम इमरान निवासी नई बस्ती वार्ड 10 कस्बा फतेहगंज पश्चिमी बताया। पुलिस ने दोपहर के बाद आरोपी इमरान को जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव