पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा थाना भोजीपुरा एवं थाना कैंट का किया गया वार्षिक निरीक्षण

बरेली। बरेली में शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक, अजय कुमार साहनी बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा थाना भोजीपुरा एवं थाना कैंट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थानों के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस,कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर, कर्मचारी बैरक आदि का भौतिक रूप से भ्रमण कर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। साथ ही थाना कार्यालय में प्रचलित अभिलेखों को चैक किया गया और अद्यावधिक करने हेतु निर्देश दिये गये।डीआईजी द्वारा इन थानों पर अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई की प्रशंसा की गयी। डीआईजी द्वारा दोनों थानों के परिसर में माल मुकदमाती वाहनों को वर्षवार सुव्यवस्थित रूप से रखे जाने एवं ऐसे लावारिस वाहन,जो काफी वर्षों से थाने पर खड़े है।उनकी नीलामी हेतु नियमानुसार कार्यवाही कराये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये।डीआईजी द्वारा दोनों थानों पर शस्त्रों का उत्तम रख-रखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये एवं सभी पुलिस कर्मियों को शस्त्रों की हेंडलिंग आदि का अभ्यास कराया गया और उनकी दक्षता का परीक्षण भी किया गया। डीआईजी द्वारा थाना भोजीपुरा पर नवनिर्मित बाउंड्रीवॉल के सौन्दर्यीकरण एवं वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। डीआईजी द्वारा थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकीदारों के स्वास्थ्य और कार्यक्षमता को बनाये रखने के लिये एवं गर्मी के मौसम में निर्जलीकरण से बचाव हेतु ग्राम चौकीदारों को insulated water bottle प्रदान की गयीं हैं। डीआईजी द्वारा थाना भोजीपुरा पर पुलिस बल एवं चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर आगामी त्यौहारों/चुनावों आदि के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस की कार्यशैली में सुधार के सम्बन्ध में वार्ता करते हुये आगन्तुकों/शिकायतकर्ताओं से शिष्ट/सभ्य व्यवहार करते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी द्वारा निम्न पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिये पुरस्कृत किया गया –

महिला कांस्टेबल कंचन नियुक्ति थाना कैंट को बीट की अच्छी जानकारी,आमजन से संवाद, सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी होने पर पुरस्कृत किया गया। महिला कांस्टेबल पूजा नियुक्ति थाना भोजीपुरा को महिला हेल्प डेस्क पर उत्कृष्ट कार्यशैली को लेकर पुरस्कृत किया गया।डीआईजी द्वारा थाना भोजीपुरा एवं थाना कैंट पर सलामी गार्द के समस्त पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट टर्नआउट व ड्रिल प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया।थानों के वार्षिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हाईवे निलेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अजय कुमार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *