बरेली- आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन प्रातः काल विद्यालय में उपस्थित सभी छात्राओं को व्यायाम कराया गया तत्पश्चात योगासन सिखाया गयाl इसके बाद आज के कार्यक्रम के अनुसार छात्राओं द्वारा मिट्टी के बर्तन और कुछ देवी देवताओं की मूर्तियां बनाई गई और छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, सड़क सुरक्षा आदि पर बहुत सुंदर रंगोली बनाई lइसके बाद सभी छात्राओं ने जलपान किया l समर कैंप में उपस्थित छात्राओं को विभिन्न एक्टिविटी कराई जा रही हैं तथा प्रतिदिन उन्हें कुछ न कुछ मंच पर बोलने के लिए कहा जाता है जिससे उनके बोलने की क्षमता विकसित होती है l समर कैंप का उद्देश्य छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास है और जो कराया जा रहा है उसे निश्चय ही छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास हो रहा है सभी मिलजुल कर कार्य करना सीख रहे हैं और एक दूसरे का हाथ बटाना सीख रहे हैं lशिविर में सभी तरह के बच्चे हैं जो विभिन्न परिवेश से आते हैं और यहां सब एक समान होकर कार्य करते हैं यही हमारा उद्देश्य है कि सब लोग मिलजुल कर रहे और मिलजुल कर कार्य करेंl समर कैंप में सभी छात्राएं हंसी-खुशी के माहौल में अपने कार्यों को संपादित कर रही हैं और ज्ञान अर्जन ज्ञानार्जन कर रही हैं lशिविर का संचालन प्रधानाचार्य अनू पाराशरी के संरक्षण में समर कैंप प्रभारी अर्चना राजपूत ,प्रवक्ता अंग्रेजी तथा मधु मौर्य सहायक अध्यापिका व्यायाम के द्वारा कराया जा रहा है l शिविर में उपस्थित सभी छात्राओं को अर्चना राजपूत के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है तथा छात्राओं से अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु कहा गया l शिविर के अंतिम दिन सभी छात्राएं अपने हाथ से विद्यालय परिसर में एक-एक पौधा लगाएंl मैं उन समस्त विद्यालयों से कहना चाहूंगी जहां-जहां भी समर कैंप चल रहे हैं वह अपने बच्चों को भी निर्देशित करें कि समर कैंप के अंतिम दिन पर्यावरण का संदेश देते हुए एक-एक पौधा अवश्य लगाएंगे।
– बरेली से पी के शर्मा