Breaking News

पेड़ की छांव मे लेटा था सब्जी विक्रेता, ठेका कर्मचारियों ने ऊपर से डाल दी सिल्टी, मलबे मे दबकर मौत

बरेली। नगर निगम की टीम की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। सड़क किनारे पेड़ की छाया मे लेटे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम ठेकेदार के कर्मचारियों ने नाला सफाई के बाद सिल्ट डालकर दबा दिया। परिवार वालों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां मृत घोषित कर दिया गया। मामले मे नगर निगम के ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है मगर शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच तेज होगी। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि पुलिस भी प्रथमदृष्टया मान कर चल रही है कि नगर निगम के ठेकेदार के कर्मचारियों की लापरवाही से सुनील की जान चली गई। थाना क्षेत्र के सतीपुर रोड मौर्य शांति नगर निवासी गिरवर सिंह प्रजापति ने बताया कि उसका बेटा सुनील कुमार (45) सतीपुर रोड के ककरईया कब्रिस्तान के सामने गुरुवार दोपहर पेड़ की छांव में लेटे थे। इसी बीच उन्हें नींद आ गई और वह सो गए। परिजन खोजते हुए उनके पास पहुंचे। आरोप है कि जहां पर वह सो रहे थे। वही पर नगर निगम के कर्मचारी ठेकेदार नईम शास्त्री ने सफाई कर्मचारियों के साथ टैक्टर-ट्राली में सिल्ट भर कर लाये और बेटे पर गिराकर चले गए। जिसमें उसका बेटा सुनील कुमार पूरी तरह से दब गया। जबकि इस स्थान पर कूडा या मलबा डालने के लिए जगह चयनित नहीं है। लोगों की मदद से किसी तरह से उसको सिल्ट से निकाला गया। उसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से उनके बेटे की जान चली गई। साथ ही आरोप लगाया है कि कर्मचारियों और ठेकेदार ने साजिशन यह मलबा सुनील के ऊपर गिराया है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, सुनील की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है। वह सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। परिवार के अनुसार गुरुवार की सुबह सब्जी बेचने नही गए थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *