बारिश मे रोड कटने से हुई दुर्घटना पर कंपनी के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बरेली और मुरादाबाद मंडल के जनपदों में जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे के कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों से परियोजनाओं के कार्य की प्रगति व क्षेत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। बरसात का मौसम आने वाला है, जहां-जहां जल जीवन मिशन के तहत रोड कटिंग की गई और रेस्टोरेशन (जीर्णोद्धार) नहीं किया है यदि वहां पर कोई दुर्घटना हुई तो कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक जगह 31 मई तक कार्य शुरू करा दें। प्रत्येक जनपद में 24 व 25 मई को निरीक्षण के लिए आने वाले नोडल अधिकारियों को कमी मिलती है तो कार्यदायी एजेंसी के भुगतान में कटौती की जाएगी। पानी के कई-कई दिन तक नहीं आने या गंदा आने की शिकायतें नहीं आनी चाहिए, जितने घरों में कनेक्शन दिए हैं, वहां आपूर्ति दें। प्री मानसून में पानी की गुणवत्ता की जांच भी कराएं। यह निर्देश कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए नमामि गंगे एवं जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने अफसरों को दिए है। बैठक मे डीएम अविनाश सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में ओवर हेड टैंक निर्माण के कार्य की गति धीमी है। प्रबंध निदेशक ने दो सप्ताह में मैन पावर बढ़ाते हुए कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए। बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि जहां-जहां एमडीआर व ओडीआर की सड़कों की कटिंग की गयी है, उसकी रेस्टोरेशन अनिवार्य रूप से करा दी जाए, उसके कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि 31 मई तक प्रत्येक जगह कार्य शुरू करा दे। प्रत्येक जनपद में 24 व 25 मई को निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी आएंगे। निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पाई जाती है तो कार्यदायी एजेंसी के भुगतान में कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन-जिन जनपदों में केंद्र से नोडल अधिकारी आ रहे हैं, उन्हें भी परियोजना की विजिट कराएं। जनप्रतिनिधियों के यहां से जो भी शिकायतें आएं, उनका भी निस्तारण प्राथमिकता पर कराएं। बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम मुरादाबाद ने एसटीपी के कार्य में एजेंसी की सुस्ती की शिकायत की। इस पर निर्देश दिए कि इस बैठक का हवाला देते हुए एजेंसी को नोटिस जारी करें। मुख्य विकास अधिकारी देवयानी सहित जल निगम के जिलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *