मुठभेड़ में पशु चोर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

भोजीपुरा, बरेली। पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान एक पशु चोर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुठभेड़ के दौर चोर के बाएं पैर में गोली लगी है। वही एसआई रनवीर सिंह भी घायल हो गए। पकड़े गए चोर के छह साथी भाग गए। घायलों को सीएचसी भोजीपुरा में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि भोजीपुरा के गांव गोपालपुर अजीजपुर निवासी झुंडेलाल की दो भैंस चोर चोरी कर ले गए थे। पुलिस को सूचना मिली कि चोर क्षेत्र में घूम रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने भोजीपुरा के गांव बिबियापुर कायस्थान के जंगल में चकरोड पर बुधवार सुबह 7.30 बजे आरोपियों की घेराबंदी कर ली। यह देख आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें पशु चोर छोटे उर्फ राशिद निवासी मीरपुर वाहनपुर के बाएं पैर में गोली लगी। एसआई रनवीर सिंह भी इसमें घायल हो गए। पशु चोर के साथियों मे इकराम हुड्डा निवासी हजियापुर थाना बारादरी, नदीम उर्फ बबली उर्फ नकटा, शानू उर्फ शाने निवासी फरीदापुर चौधरी थाना इज्जतनगर, शमशाद खां, गुलाम नबी, शरीफ उर्फ पप्पू निवासी मीरपुर वाहनपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत मौके से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायल पशु चोर के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा, एक कारतूस व एक कीपैड का फोन, एक बाइक बरामद हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *