बरेली। मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में तेजी लाने के लिए समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने पाया कि तहसील फरीदपुर की प्रगति कम है और कई गांव पोर्टल पर शो नहीं हो रहे है। बैठक में उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने जिले में तहसीलवार फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति बताई। तहसील मीरगंज में 2785, आंवला में 2512, बहेड़ी में 2502, सदर 2090 की फार्मर रजिस्ट्री बनी है। डीएम ने समीक्षा में पाया कि फार्मर रजिस्ट्री में पिछले महीने 30 वीं रैंक थी, जो अब 23वीं है। एक दिन में 1500 से 2000 के बीच फार्मर रजिस्ट्री हो रही है, जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री में गति और बढ़ाने की जरूरत है, जिससे हमारी रैंक 15 के अन्दर आ जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि तहसीलवार बैठक कराकर कार्य में गति लाएं। पंचायत सहायक व रोजगार सेवकों के माध्यम से कार्य में तेजी लाएं। उन्हें लक्ष्य देते हुए तय समय में इसकी प्राप्ति को प्रोत्साहित भी करें। खण्ड विकास अधिकारी भी कार्य में रुचि लें। बैठक में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, सभी एसडीएम आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव