बरेली। दो-तीन साल पहले शहर मे सीवर लाइन बिछाई गई थी लेकिन यह आए दिन धंस जा रही है। पटेल चौक से नावल्टी चौराहे के बीच मे कमल टॉकीज के पास मंगलवार दोपहर करीब पांच मीटर तक सड़क धंस गई है और सुरंग जैसा होल हो गया है। शिकायतें मिलने पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि सड़क ही नही बल्कि भूमिगत सीवर लाइन ही धंस गई। इससे यह माना जा रहा है कि सीवर लाइन बिछाने में बड़ी गड़बड़ी हुई है। नगर निगम की टीम ने देर रात सड़क धंसने वाले स्थान पर खुदाई शुरू करा दी है, जेसीबी के सहित अन्य मशीनें खुदाई में लगाई गई हैं। घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है ताकि कोई चोटिल न हो सके। कुछ दिन पहले सिविल लाइंस में बिशप मंडल स्कूल के पास चौकी चौराहे से पटेल चौक जाने वाली सड़क धंस गई थी। कमल टॉकीज के पास सड़क धंसने की वजह यह मानी जा रही है कि सीवर लाइन की खुदाई के बाद जब सड़क बनाई गई तब मिट्टी को ठीक से दबाया नही गया। यही वजह है कि करीब 10 से 15 फीट तक खोदी गई सड़क मिट्टी के ज्यादा बैठने के बाद धंस रही है। मंगलवार दोपहर कमल टॉकीज के पास अचानक सड़क धंसने से आसपास के दुकानदार हैरान रह गए। जहां सड़क धंसी है। वहां कुछ ईटें रख दी है। दोपहर में एक दो दुकानदारों ने सड़क ज्यादा न धंसे इसके लिए वाहन चालकों को डायवर्ट कर गुजारा। सड़क धंसने के स्थान के आसपास ईटों का घेरा बना दिया है।।
बरेली से कपिल यादव