सीतापुर- आज हरगांव ब्लाक में सेल्फ गवर्नमेंट वेलफेयर काउंसिल (S GW C) की स्थापना बैठक हुई,इस काउंसिल द्वारा ग्रामपंचायतों में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को अंतिम आदमी तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को सम्मिलित किया जाएगा ।
इस काउंसिल की जिला प्रशासन के साथ पहली बैठक आगामी 20 जून को प्रस्तावित की गई है,इस बैठक में न्याय पंचायत स्तर पर सम्बन्धित सभी ग्रामप्रधानों को सम्मिलित कर योजना कार्यान्वयन समिति का गठन करने की मांग की जाएगी,इस समिति के सचिव ग्रामपंचायत सचिव,क्षेत्रीय लेखपाल और हलके का दरोगा को नियुक्त करने का प्रस्ताव होगा,साथ ही यह भी मांग की जाएगी कि जनसुनवाई पोर्टल सहित,जिलाधिकारी,थानाध्यक्षों के पास जो भी शिकायते आएंगी वे सभी इस कार्यान्वयन समिति को भेजी जाएं।
इस बैठक में उपस्थित सभी प्रधानों को फाउंडर सदस्य के रूप सम्मिलित किया गया जिनके नाम पचेहरा से वीरपाल सिंह,आर्मी से मोनू सिंह,कटेसर से सरदार हरजिंदर सिंह,नबीनगर से गुड्डू साह, मल्लापुर से मुन्ना वर्मा,कटियारा से कपिल वर्मा,फिरोजपुर गड्सरी से निशिपाल यादव,नेवादा से रामगुलाम हैं ।
सेल्फ गवर्नमेंट वेलफेयर काउंसिल के स्थापक सदस्यों ने सर्वसम्मति से पी एन कलकी को सलाहकार नियुक्त किया ।
-सुशील पाण्डे,सीतापुर