पूँछ (झाँसी) आज कस्बा पूँछ में श्रीमद्भागवत कथा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गईl जिसमे कथा प्रांगण से निकली यात्रा पूरे नगर में पूरे नगर के देवी देवताओं को आमंत्रित कियाl जिसमें महिलायें शिर पर मंगल कलश धारण कर श्री राम धुन गाती हुई वही साथ मे श्री राम यश प्रचार करते भक्तो ने यात्रा को भक्ति मय रूप दियाl इस दौरान भागवताचार्य नीरज शास्त्री सहित कथा परीक्षत बादाम सिंह रूपराम तिवारी रामकुमार प्रधान व उदयभान वलवीर सिंह गोटीराम रामसिंह जयहिंद जनक सिंह प्रेमनायन बलराम लालजी यादब
इसी क्रम में बस स्टैंड स्थित गायत्री माता के मंदिर पर गायत्री परिवार के द्वारा एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें झाँसी जॉन से आये पुरोहित जी समेत अन्य कार्यकताओ ने 5 सूत्रीय कार्य क्रमो की रूप रेखा बनाई गई बाल संस्कार शाला मंत्र लेखन महिले प्रज्ञा मंडल बृक्ष रोपड़ आदि कार्य क्रमो की उपयोगिता व महत्व को समझाते हुए पांचो विषयो पर गहनता व जिम्मेदारी से कार्य करने पर जोर दिया गया विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई बैठक में बृक्षों में मानव जीवन होने की बात कही गई जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति को अपने जीवन मे कम से कम 17 ब्रक्षो को लगाना चाहिये आज के विगड़े मौसम में ब्रक्षो की अति आवश्यकता है बैठक में देवीदयाल मोहन दादी सी बी सिंह रामकुमार गोस्वामी भूपसिंह हरनारायण गुप्ता हरिसिंह दिनेश अजय सविता अमित कंदेले भगत सिंह नरेंद्र सविता सत्यम आदि उपस्थित रहेl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू