बरेली। मीटर रीडर उपभोक्ताओं से पैसे लेकर बिल बनाने में खेल कर रहे है। इसका खुलासा बिजली विभाग के सोमवार के मास रेड अभियान के दौरान हुआ है। परतापुर चौधरी में चलाए गए अभियान के दौरान आठ उपभोक्ताओं के मीटर में 96 हजार यूनिट स्टोर मिलीं। इसके बाद स्टोर यूनिट का बिल बनाया गया। इसके अलावा बिजली चोरी करते पकड़े गए आठ उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्रामीण क्षेत्र के अधिशासी अभियंता हरीश कुमार के निर्देश पर इज्जतनगर उपखंड क्षेत्र में सोमवार को मास रेड अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 8 उपभोक्ताओं के मकान पर लगे मीटरों में 96 हजार यूनिट स्टोर मिली। इसके बाद उन उपभोक्ताओं का 9 लाख रुपये का बिल बनाया गया।।
बरेली से कपिल यादव