राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक सोमवार को जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बाड़मेर एवं बालोतरा जिलों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा विभिन्न मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में सहायक महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बाड़मेर जिले में 313 ढ़ाणियो को जोड़ने के लिए 72116.25 लाख एवं बालोतरा जिले में 177 ढ़ाणियो को जोड़ने के लिए 45517.50 लाख की लागत के सड़क निर्माण कार्याें के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी,बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल,चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, जिला कलक्टर श्रीमती टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वरसिंह चौहान,झंवरलाल मितल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला परिषद की बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने सड़कों के निर्माण के कार्याें में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि इसकी पालना नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए। सांसद बेनीवाल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में अधिकाधिक ढाणियों को सड़क मार्ग से जोड़ने की जरूरत जताई। उन्होंने कम्पनियों द्वारा विद्युत टावर स्थापित करने के दौरान प्रभावित किसानाे को मुआवजा सुनिश्चित करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुरानी जलप्रदाय योजनाओं को वापिस प्रारंभ करवाने की जरूरत जताई ताकि अधिकाधिक इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित करवाई जा सके।
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि चौहटन क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए जायका के तहत पेयजल योजनाओं की स्वीकृति जारी कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही कुछ समय उपरांत कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियो से कहा कि इस कार्य को गुणवत्ता से करवाते हुए पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करवाएं।
शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने डीएनडी इलाकों में मीठा नहरी पानी की जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने,विद्युत टावर स्थापित करने वाले कंपनियाँ के प्रतिनिधियों को पाबंद करवाने, ट्रांसमिशन लाइनों को लगाने के दौरान प्रभावित किसानाे को मुआवजा दिलवाने समेत जन समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की बात कही।
जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि विभागीय अधिकारी जन समस्याओं के संबंध में की गई आवश्यक कार्यवाही से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्याें में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने जिला परिषद की बैठक में उठाई गई जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।उन्होंने आगामी मेडिकल रिलिफ सोसायटी की बैठक के दौरान राजकीय अस्पताल बाड़मेर में सिटी स्केन मशीन की समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उप जिला प्रमुख खेताराम कालमा, चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, धनाउ प्रधान श्रीमती शम्मा बानो, गुड़ामालानी प्रधान बिजलाराम, जिला परिषद सदस्य नरपतराज, खेराज राम, राजाराम भादू, ने पेयजल संकट, विद्युतापूर्ति, घरेलू विद्युत कनेक्शन, सड़क निर्माण समेत विभिन्न प्रकार की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए त्वरित राहत दिलाने की मांग की।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सूराराम चौधरी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चतुर्थ चरण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार 250 तक की आबादी की ढाणियों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में प्रदेश के बजट की पच्चीस फीसदी राशि खर्च होगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हजारीराम ने जलापूर्ति की मौजूदा स्थिति,प्रस्तावित कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जोधपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने विद्युतापूर्ति एवं विद्युत कनेक्शनों की स्थिति के बारे में अवगत कराया। बैठक की शुरूआत में पहलगाम आतंकी हमले के मारे गए लोगाे को श्रद्धाजंलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
– राजस्थान से राजूचारण