बरेली। नाथ कॉरिडोर की परियोजना में शामिल मंदिरों में अभी तक हुए काम की प्रगति की समीक्षा करने के बाद डीएम अविनाश सिंह ने मंदिरों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। रविवार को उन्होंने बनखंडी नाथ और धोपेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान धोपेश्वर नाथ मंदिर के तालाब में अत्यधिक गंदगी मिली। डीएम ने निर्देश दिए कि तालाब और मंदिर में साफ सफाई निरंतर की जाए। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को कोई ठेस न पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बनखंडी नाथ मंदिर का जायजा लिया। मंदिर परिसर में बनी गोशाला को देखकर संबंधित को निर्देश दिये कि गायों के लिए हरे चारे व भूसे और पानी की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने वनखंडी नाथ मंदिर में बने जल कुंड की भी सफाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दोनों मंदिरों मे पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किए।।
बरेली से कपिल यादव