बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे एसडीओ की मौजूदगी मे रविवार को विद्युत विभाग टीम ने चेकिंग के दौरान 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे और 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अभियंता मनोज कुमार के नेतृत्व मे कस्बे मे सुबह विद्युत विभाग की टीम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 600 कनेक्शन की जांच की गई। जिसमें 20 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया। जबकि 20 के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके अलावा विद्युत बिल की बकाया राशि न चुकाने पर 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। एसडीओ फतेहगंज पश्चिमी अंकित द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान एसडीओ मीरगंज निखिल जायसवाल, एसडीओ नवाबगंज राजेंद्र सिंह, एसडीओ रिठौरा अरुण कुमार, जेई रमेश चंद्र गौतम, अजय कुमार, सोम प्रकाश, मोहित कुमार वर्मा, बाबूराम, करुणेश मिश्रा राकेश, रामदेव वर्मा, समस्त टीजी टू लाइन स्टाफ, राकेश माहेश्वरी, सब्बीर, सोनू आदि साथ रहे। वही मीरगंज मे मुख्य अभियंता (वितरण) ज्ञान प्रकाश के आदेश पर कस्बा मे बिजली कर्मचारियों ने रैली निकालकर बिजली चोरी न करने और समय पर बिल जमा करने की लोगों से अपील की। विभाग के अफसर और कर्मचारियों ने स्लोगन लिखी हाथों में तख्ती लेकर सिधौली चौराहे तक रैली निकाली। इस दौरान लोगों से राष्ट्रहित में बिजली बचाने की अपील की। फरीदपुर में उप खंड अधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली। बताया बिजली संबंधी समस्याएं 1912 टोल फ्री नंबर पर दर्ज कराएं।।
बरेली से कपिल यादव