फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर नगर पालिका का विकास केवल कागजों में ही हो रहा है, जमीनी हकीकत कुछ अलग ही दिखाई दे रही है। नगर पालिका की लापरवाही के चलते वार्ड नंबर 6, बीसलपुर रोड, राजकुमार मेंबर गैस वाले की गली के निवासी बिन बरसात जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे यहां संक्रामक बीमारियों के बढ़ने का खतरा है। गली में पिछले तीन सालों से लगातार पानी भरा रहता है, जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पालिका अध्यक्ष, समाधान दिवस और संबंधित अधिकारियों से इस समस्या के निदान की गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गली में भरा गंदा पानी न केवल बदबू और मच्छरों का कारण बन रहा है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा कर रहा। रहा है। बारिश के बिना भी गली में पानी जमा होना नालियों की खराब व्यवस्था और नगर पालिका की उदासीनता को दर्शाता है। स्थानीय निवासी धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि हमने कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं। गली में पानी भरा होने से बच्चों को स्कूल जाने और बुजुर्गों को बाहर निकलने में दिक्कत होती है। अन्य यहां मच्छरों की वजह से बीमारियां फैलने का डर है। पालिका को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। नगर पालिका की इस लापरवाही से नाराज निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। जनता की इस पीड़ा को देखते हुए नगर पालिका परिषद से अपेक्षा है कि वह त्वरित कदम उठाकर इस समस्या का स्थायी समाधान करें।।
बरेली से कपिल यादव