स्पा मे चल रहा था सेक्स रैकेट, छह कॉलगर्ल समेत आठ गिरफ्तार

बरेली। शहर स्थित कर्मचारी नगर तिराहे के पास एक घर मे काफी समय से ग्लैक्सी स्पा नाम के मसाज पार्लर की आड़ मे सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। एसएसपी को मिली सूचना के बाद सीओ तृतीय ने इज्जतनगर पुलिस के साथ छापा मारा तो छह महिलाओं व दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर 13530 रुपये व अश्लील सामग्री बरामद की गई है। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने स्पा को ताला डालकर बंद कर दिया है। सेक्स रैकेट की सूचना के आधार पर रविवार की दोपहर करीब 12 बजे सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह ने टीम के साथ कर्मचारी नगर चौराहे के पास स्थित मकान में छापा मारा। इस मकान में गैलेक्सी स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से छह महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। तलाशी में घर से तमाम अश्लील सामग्री और कुछ दवाओं समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों की पहचान भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और नवदिया सिंघाई निवासी किशन कुमार के रूप में हुई। कॉलगर्ल झारखंड में जिला दुमका थाना जरमुंडिया के ग्राम महोलिया, सहारनपुर में थाना घंटाघर के नदीमपुरा, बारादरी में संजयनगर, नई दिल्ली शास्त्री पार्क, मुरादाबाद में थाना कटघर के मोहल्ला पीर का बाजार करूला और थाना ठाकुरद्वारा वार्ड दस की रहने वाली हैं। सभी के खिलाफ थाना इज्जतनगर में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्पा संचालक महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *