भारत पाकिस्तानी सरहदों सहित पूरे जिले में शान से निकलेगी तिरंगा यात्रा : धन सिंह मौसेरी

राजस्थान/बाड़मेर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष अनंत राम बिश्नोई ने तिरंगा यात्रा के जिले में पदाधिकारी की घोषणा की। भाजपा जिला अध्यक्ष विश्नोई ने बताया कि पूरे जिले में बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष धन सिंह मौसेरी को संयोजक तथा जिला मंत्री ललित बोथरा को जिले का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। बाड़मेर जिले में आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के नेतृत्व में संपन्न होगा।

मौसेरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने तथा उनकी वीरता का आम आदमी को पता चले इस निमित्त आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर भारतीय सैनिकों की हौसला बढ़ाएं ऐसा अनुरोध करेंगे।

मौसेरी ने कहा कि भारतीय जल सेना, थल सेना तथा वायु सेना तीनों ही सेनाओ ने कुछ ही घंटे में पाकिस्तान को मुंह की खानी पर मजबूर कर दिया ,उनके एयरबेसो को तबाह कर दिया ,पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी मारे गए, आतंकवादियों के घर उजड़ गए घर में घुसकर पाकिस्तानियों को मारा। ऐसा देशभक्ति से परिपूर्ण कार्य कर सैनिकों ने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। उन्होंने कहा कि हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम भारतीय सेनाओं का मनोबल बढ़ाएं और उनका साथ देंगे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *