बरेली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता में सफाई कर्मी हैं। ये लोग अपनी जान की परवाह किए बिना हमें गंदगी से मुक्त रखते हैं। इतनी बड़ी जनसंख्या के बीच साफ-सफाई करना किसी चुनौती से कम नहीं है। केंद्रीय मंत्री नमस्ते (मशीनकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र के लिए राष्ट्रीय कार्यवाही) योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों (एसएसडब्लू) के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। जीआईसी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बीएल वर्मा ने कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि अब कोई भी सफाई कर्मी जोखिम भरे कार्य नहीं करेगा। उसकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है। 2014 से पहले और अब के भारत में तमाम ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। सफाई मित्रों और उनके परिवारीजनों के हित को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं चलाई गईं हैं। इन योजनाओं से सफाई मित्र ऋऋटा लेकर अपने कार्य क्षेत्र की मशीनें खरीद सकते है। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि उनकी सरकार सफाई मित्रों के कार्यों का सम्मान करती है। बोले कि, सफाई कर्मियों को जो किट दी जा रही है, उसे पहनकर ही काम करें। यह कतई न सोचें कि उनकी तो आदत में है। 20 साल से कर रहे हैं तो आगे भी करते रहेंगे। सरकार ने तय किया है कि सफाई मित्र पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ कार्य करें। कहा कि सीवर में उतरने पहले ही मशीनों के जरिये पता लगाया जा सकता है कि सीवर में कैसी गैस निकल रही है, इससे हादसों की संभावना कम होगी। नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि सफाई मित्र धूप, बारिश और सर्दी से लेकर महामारियों में भी निडर होकर अपने कार्य करते है। हमारे जीवन को सहज बनाते हैं। सेप्टिक टैंक कर्मचारियों को पीपीई किट के इस्तेमाल के लिए उन्हें पांच दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में नगर निगम क्षेत्र कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के विधायक प्रवक्तानन्द, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष पीलीभीत संजीव प्रताप सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव