अपने ही कार्यालय के सीसीटीवी मे रुपये लेते अधिशासी अभियंता कैद, वीडियो बायरल

बरेली। बिजली विभाग मे भ्रष्टाचार का मकड़जाल फैलता जा रहा है। पूर्व मे एसडीओ, जेई समेत अन्य कर्मचारियों के रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो चुके हैं। अब शहरी क्षेत्र के एक अधिशासी अभियंता का मोटी रकम लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। अधिशासी अभियंता अपने कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में ही पैसे लेते हुए कैद हुए हैं। है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिख रहे हैं, वह बिजली विभाग का ही ठेकेदार है। उसका कहना है कि उन्होंने अधिशासी अभियंता को एक लाख रुपये उधार दिए थे। इस प्रकरण मे उच्चाधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है। बिजली विभाग के अधिकारी शहर की बिजली आपूर्ति को संभाल नही पा रहे है लेकिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में खूब रह रहे हैं। बिजली आपूर्ति से संबंधित व्यवस्था देखने वाले शहरी क्षेत्र के एक अधिशासी अभियंता की खूब किरकिरी हो रही है। अपने कार्यालय में ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अभियंता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि अभियंता के कार्यालय के ही किसी बाबू ने सीसीटीवी से फुटेज निकालकर वायरल कर दी है। वायरल वीडियो मे मोटी रकम देता दिख रहा व्यक्ति बिजली विभाग में ही ठेकेदार है चर्चा यह है कि रकम अभियंता ने खुद रख ली, इस कारण यह वीडियो वायरल की गई है। इस मामले में अधिशासी अभियंता को रुपये देने वाले ठेकेदार का कहना है कि अधिशासी अभियंता ने एक सप्ताह के लिए उनसे एक लाख रुपये उधार लिए थे, जो अब उन्होंने वापस लौटा दिए है। वही इस मामले मे अधिशासी अभियंता से बात करने के लिए उन्हें कॉल की गई, लेकिन फोन रिसीव नही हुआ। अधिशासी अभियंता के पैसे लेने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *