सरकार के कर्मचारी ही लगा रहें है पलीता:धडल्ले से कट रहे पेड़ो पर नहीं हो रही कार्यवाही

सहारनपुर- सरकार का नारा पेड लगाओ ,प्रदूषण भगाओ लेकिन यहाँ तो सरकार के कर्मचारी ही लगा रहे है सरकार के नारो को पलीता नही होती उचित कार्यवाही। आज यूं तो विश्व प्रयावरण दिवस मनाया जा रहा है लेकिन छुटमलपुर सहारनपुर मौहन्ड रेंज के छुटमलपुर अलावलपुर रोड पर आबादी से लगे हुए हरे आम के पेडो पर एक वन कर्मचारी की मिली भगत से बिना परमीशन के रात के अधेंरे मे धडल्ले से कुल्हाडा चलवा दिया गया। जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियो को समय रहते दे दी गयी थी तथा पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी थी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर देखा तो ठेकेदार पुलिस को आता देख लेवर सहित भाग खडा हुआ लेकिन वन विभाग के अधिकारी कंशरवेटर साहब को इस बारे मे अवगत कराया गया लेकिन कंशरवेटर साहब ने तवरित कार्यवाही करते हुए इसकी जांच पहले तो उसी कर्मचारी को दे दी जिसका क्षेत्र पडता है फिर खेत स्वामी के द्वारा खेत मे टैक्टर चलवाकर खेत से सबूत मिटाने का भी प्रयास किया गया लेकिन जब बात मिडिया मे छाई तो इसकी जाँच बदल कर डी एफओ सहारनपुर को दे दी गयी। फिर वन विभाग की कार गुजारी देखिए आदेशो की अवहेलना करते हुए डीएफओ साहब ने जाँच के लिए खुद न जाकर किसी अन्य को जांच के लिए भेज दिया अब हैरत देखिए जानकारी मे आया है जाँच अधिकारी ने वन विभाग के एक कर्मचारी के कमरे पर बैठकर ही ठेकेदार को वही बुलाया और जाँच यहीं बैठकर पुरी कर चले गये और घटनास्थल पर जाना भी गंवारा नही समझा इस बात से साफ जाहिर है विभाग अपने कर्मचारी को लीपा पोती कर साफ बचाने का प्रयास कर रहा है क्या अधिकारी देगे इस ओर ध्यान क्या कर्मचारी व ठेकेदार के खिलाफ हो पायेगी कार्यवाही या यूं ही सिमट कर रह जायेगा विश्व प्रयावरण दिवस
रिपोर्ट- सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *