बरेली। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। इस मामले को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा ने विरोध प्रदर्शन किया। महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से अयूब खां चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर घटना की निंदा की। अध्यक्ष स्मिता यादव की अगुवाई में जमकर नारेबाजी भी की। स्मिता यादव ने कहा कि मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर जिस तरह से अभद्र टिप्पणी की है, वह अशोभनीय है। पार्टी अपने मंत्री को तत्काल पद से हटाते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई करे। कर्नल ने अपनी जान की परवाह किए बिना जिस जांबाजी के साथ दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है, मगर इसके बाद भी संवेदनशील मामले में मंत्री का बयान बेहद निंदनीय है। राजेश्वरी यादव बोलीं कि देश की बहादुर बेटी ने हम सभी को गौरवान्वित करने का काम किया है और उसी को लेकर इस तरह का बयान समाज को कतई स्वीकार नहीं है। शशि चंद्र ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री पर एफआईआर हुई, लेकिन कार्रवाई भी होनी चाहिए। इस दौरान ममता सागर, रेखा सक्सेना, ऊषा यादव, मुन्नी पाल समेत अन्य महिला पदाधिकारी मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव