बरेली। भारतीय सेना मे जैसलमेर सीमा पर तैनात जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) की पत्नी को ब्लैकमेल करके दो आरोपियों ने एक लाख रुपये वसूल लिए जबकि अभी भी दो लाख रुपये मांग रहे है। विरोध करने पर दोनों लगातार बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है। आरोपियों ने कहा कि गुंडा टैक्स देना होगा नही तो बेटियों को उठा ले जाएंगे। रंगदारी न देने पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर उल्टे सीधे कमेंट्स कर रहे हैं। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। थाना बारादरी क्षेत्र के फाइक इंक्लेव की रहने वाली महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना मे जेसीओ पद पर कार्यरत है। उनकी मौजूदा समय मे राजस्थान के जैसलमेर मे तैनाती है। वह यहां पर अपने बच्चों के साथ रहती है। आरोप है कि इज्जतनगर निवासी सद्दाम हुसैन और ईसाइयों की पुलिया निवासी खतीम अली लगातार अश्लील हरकत कर रहे है। आरोपी उसकी बेटी को अगवा करने की धमकी भी दे चुके हैं। यही नही सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। आरोप है कि दोनों उसे बदनाम करने की धमकी देकर अब तक 50-50 हजार रुपये दो बार में वसूल चुके है लेकिन, अभी भी दो लाख रुपये की मांग कर रहे है। पीड़िता का आरोप है कि तीन मई की सुबह करीब 9:30 बजे दोनों आरोपियों ने राजेन्द्रनगर स्थित शील अस्पताल चौराहे पर उन्हें घेर लिया और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने फौरन डायल-112 पर कॉल किया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी लगातार व्हाट्सएप कॉल कर अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहे है और गुंडा टैक्स के नाम पर रंगदारी मांग रहे है। पीड़िता ने बताया कि दोनों युवक अपराधी हैं और उन पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पीड़िता ने आरोपियो से जान का खतरा बताया। एसएसपी के आदेश पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव