सेटेलाइट से एक किलोमीटर तक अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, दुकानदारों से कहासुनी व पिटाई

बरेली। शहर मे पीलीभीत बाईपास पर सेटेलाइट चौराहे के पास सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के आदेश पर प्रवर्तन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध कर रहे लोगों की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई। दुकानदारों ने हंगामा भी किया। कार्रवाई के विरोध पर होटल संचालक ने पिटाई करने का आरोप लगाया। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद करीब एक किलोमीटर के दायरे में बुलडोजर चलाकर 50 से अधिक खोखे, अस्थायी कब्जों को हटाया और कई दुकानें भी ध्वस्त कर दी गई। सेटेलाइट बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खोखे और ठेलों की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। दुकानदार गंदगी भी फैलाते है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने गुरुवार को बैठक करके ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके बाद अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह की अगुवाई में प्रवर्तन दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंची। टीम को आता देख सड़क किनारे फलों के तेले लगाने वाले मौके से खिसकने लगे तो कुछ को सुरक्षा कर्मियों ने डंडे फटकार कर भाग दिया। वही टीम ने सड़क किनारे रखे हुए खोखों को हटवाना शुरू किया। टीम अस्थायी कब्जों को हटाते हुए आगे बढ़ रही थी। बताया जाता है कि बस स्टैंड से थोड़ा आगे सड़क के दाहिनी और जयवीर टिन शेड डालकर होटल चलाते थे। टीम ने उस पर बुलडोजर चला दिया। उसने कार्रवाई का विरोध किया तो कई स्थानीय लोग और दुकानदार साथ में आए। टीम के साथ काफी देर तक नोकझोंक होती रही। जयवीर का आरोप है कि हंगामा बढ़ने पर टीम के साथ में चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उसको काफी पिटाई कर दी। सिर पर भी डंडे मारे, इससे सिर और गर्दन पर चोटें आई। इसको लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। टीम की ओर से इसकी सूचना नगर आयुक्त को दी गई। उनके निर्देश पर सीओ ने मौके पर पुलिस भेजी। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला। हंगामा कर रहे कुछ लोगों को टीम ने मौके से हटाया और जयवीर को भी शांत कराया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में करीब ढाई से तीन घंटे तक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान 50 के करीब खोखे और अस्थायी कब्जों को हटाया गया। टीम ने कई खोखे कब्जे में भी लिए। इससे कार्रवाई अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *