बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें फूल माला और स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। सीडीपीओ भानू प्रताप सिंह ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं हमारे समाज की नींव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे बचपन के विकास और मातृ स्वास्थ्य की दिशा में अथक प्रयास करती हैं, यह कर्मचारी समर्पित भाव से कार्य करते हैं। जब ये समर्पित कर्मी सेवानिवृत्त होते हैं, तो यह उनके दशकों के निस्वार्थ सेवा और समर्पण का सम्मान करने का क्षण होता है। सीडीपीओ ने इन कर्मचारियों के निजी जीवन के बारे में पूछा तो सरोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने अब तक अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित किया है। जिसमें उनके परिवार ने पूरा सहयोग दिया है। साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी उच्च शिक्षा भी दी है। उनके एक पुत्र कस्बे के जाने माने पत्रकार है। एक पुत्र पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एक पुत्र अर्धसैनिक बल मे उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी के साथ अन्य विकास खंड कर्मचारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव