बरेली। जनपद के एक धर्मस्थल के कथित पुजारी पर ऋषिकेश निवासी किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित किशोरी और उसकी 13 वर्षीय रिश्तेदार एक महीने से लापता है। पीड़िता की मां ने बुधवार को बरेली पहुंचकर पूरे मामले की एसएसपी से शिकायत की। सीओ को जांच के आदेश दिए गए। इसके बाद आरोपी को हिरासत मे लिया गया है। चूंकि ऋषिकेश मे मामला पहले से दर्ज है तो वही की पुलिस आगे कार्रवाई करेगी। ऋषिकेश निवासी 9वीं कक्षा की छात्रा का चार साल पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए बरेली के एक धर्मस्थल के कथित पुजारी से परिचय हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया और बातचीत होने लगी। युवक उससे ऋषिकेश जाकर भी मिलने लगा। आरोप है कि पुजारी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ संबंध बनाए और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। वो अश्लील वीडियो के नाम पर उसे ब्लैकमेल करने लगा। 13 अप्रैल को पुजारी ने उसे बरेली बुलाया और फिर धर्मस्थल मे उसे बंधक बनाकर रखा। इस दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर पीटा। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ 13 साल की भांजी भी आई थी। इसके साथ भी मंदिर के पुजारी रामकिशन ने दुष्कर्म का प्रयास किया। फिर उसे कहीं गायब कर दिया। पीड़िता किसी तरह से तीन दिन बाद उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई तो किसी के फोन से उसने अपने पिता को फोन कर मामले की जानकारी दी। उसके पिता यहां पहुंचकर कैंट थाने गए, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। पीड़िता बुधवार को अपनी बुजुर्ग मां और वकील के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ऋषिकेश पुलिस को भी सूचना दी गई है। आगे की कार्रवाई ऋषिकेश पुलिस के स्तर से ही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव