फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर मे एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन मे सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट किए थे। आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह लंगड़ाते चलता दिख रहा है। पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगा रहा है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के पदारथपुर गांव के डंपी उर्फ फखरुद्दीन ने पाकिस्तान के समर्थन में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किए थे। इनमें वह एक वीडियो में पाकिस्तान की फौज की वर्दी में डांस करता दिख रहा है, इसमें पाकिस्तान का झंडा दिख रहा है। दूसरे वीडियो में वह भारत के विरोध में गाना गा रहा है और तीसरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से एक्स पर पोस्ट कर की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर डंपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी फखरुद्दीन ने 12 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर देश विरोधी पोस्ट किए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल द्वारा जांच की गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर के मोहम्मद साजिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में कुछ युवक हरे रंग का झंडा लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इसकी भी शिकायत पुलिस से की गई थी। एसएसआई नवदीप कुमार ने साजिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव