बरेली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में बेटियों और 12वीं में बेटों ने बाजी मारी है। बरेली के डीपीएस के छात्र यशस्वी कुमार और छात्रा स्तुति वर्मा ने सर्वाधिक 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दोनों संयुक्त रूप से मंडल के टॉपर हैं। साथ ही, प्रदेश के सेकेंड टॉपर के तौर पर सामने आए है। 10वीं मे एसआर इंटरनेशनल के प्रखर सक्सेना ने 99 प्रतिशत और मंडनपुर बहेड़ी स्थित मिशन एकेडमी की छात्रा यशिका गंगवार ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। नवोदय विद्यालय के शिवम ने 98.5 प्रतिशत, केवी जेएलए की रिचा कुमारी ने 98.4, जीआरएम के अपूर्व के 98.2, केवी जेएलए की आकांक्षा ने 97.6, नवोदय विद्यालय की मनाली ने 97.5, जीआरएम के दिव्य प्रखर, आर्मी पब्लिक स्कूल की समीक्षा सिंह ने 97.4, जीआरएम के जयदित्य कुमार व केवी जेएलए के श्वेतांक ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। 12वीं मे जीआरएम के छात्र केशव भाटिया ने 99.4, बिशप कॉनराड की अदिबा व बीबीएल स्कूल की आन्या गर्ग ने 98.6, एसआर इंटरनेशनल स्कूल के दिव्यांश जैन व जीआरएम के चैतन्य मल्होत्रा ने 98.2 और बीबीएल के देवांश अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई के शहर समन्वयक डॉ. वीके मिश्रा के मुताबिक, जिले में सीबीएसई के 85 स्कूल हैं। इनमें से 22 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस बार जिले में 10वीं के 8,612 और 12वीं के 6,606 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिले का परीक्षा परिणाम लगभग शत-प्रतिशत रहा है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी छात्रों को रिजल्ट का सरप्राइज मिला। मंगलवार सुबह सीबीएसई की ओर से रिजल्ट की घोषणा हुई तो विद्यार्थियों में हलचल तेज हो गई। 12वीं का रिजल्ट 11:30 बजे तो 10वीं का दोपहर एक बजे के बाद जारी किया गया। दोनों ही परिणाम डिजिलॉकर पर जारी हुए हैं। एक साथ लोड बढ़ने पर सर्वर भी शाम तक धीमा रहा।।
बरेली से कपिल यादव