शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कौशल उर्फ़ मंगल बाबू के रूप में हुई है। उसका शव देर शाम को खेत में मिला। मृतक के शरीर पर कई जगह चाकू के वार के निशान पाए गए मृतक का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था कौशल उर्फ़ मंगल बाबू की किसने हत्या की है फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है घटना थाना सदर बाजार के बेहटा गांव की है मृतक के भाई ने बताया की गांव के किसी ने बताया की खेत में कुछ पडा है तो देखने गए तो भाई का शव पडा था लोगो में कोहराम मच गया हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है एसपी सिटी ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की सदर बाजार के शहबजनगर के गांव बेहटा में खेत में कौशल नाम के युवक घायल पडा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया है शव को मर्करी में रखवा दिया है पोस्टमार्टम के लिए एसपी सिटी ने बताया की जानकारी करने में पता चला है की आपसी रंजिस का मामला है एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है पूछताछ की जा रही है कार्रवाई की जा रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा